125+ Intezaar Shayari In Hindi | इंतजार शायरी हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी Best Intezaar Shayari in Hindi” इस बेहतरीन पोस्ट में। यहाँ आपको मिलेंगी वो शायरियाँ जो इंतज़ार के हर एहसास को शब्दों में बयां करती हैं — किसी अपने की याद, मिलने की चाह और अधूरेपन का दर्द।

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली Shayari, जैसे के 2 Line Intezaar Shayari, Love Intezaar Shayari, Tera Intezaar Shayari, Emotional Intezaar Shayari, Intezaar Shayari for Girl जो आपके एहसास को बखूबी बयां करेंगी। चाहे आप अपने प्यार का इंतज़ार कर रहे हों या किसी दूर अपने की याद में खोए हों, ये शायरियाँ आपके दिल तक ज़रूर उतरेंगी।

Intezaar Shayari in Hindi

Intezaar Shayari in Hindi

किसी से इतना लगाव नहीं करना चाहिए।
बाद में वही कहते हैं समझा करो यार टाइम नहीं मिलता।

हर बार बर्दाश्त करना और मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाना
मुमकिन नहीं होता कई बार हम बिखर भी जाते हैं।

अगर इंतज़ार करना भी इश्क़ है तो
फिर आख़री साँस भी तेरे हवाले।

तुम बस Busy रहा करो पागल तो हम हैं ना…
जो फ़ोन उठाएं और तुम्हारे मैसेज का इंतज़ार करते हैं।

सारी ज़िंदगी खुद को बदनसीब समझते रहे
फिर एक शख़्स ने कहा तुम मेरा पहला इश्क़ हो।

Intezaar Shayari in Hindi

मेरी मोहब्बत का तक़ाज़ा है कि मेरा पसंदीदा शख़्स,
किसी और की बात पर मुस्कराए भी ना।

इंतज़ार एक अज़ीयत है, फिर चाहे
हाथ में मोबाइल पकड़े किसी के मैसेज का हो।

ठुकराया हमने भी है बहुत को तेरी ख़ातिर,
तुझसे फ़ासले शायद उनकी बददुआओं का असर है।

इंतज़ार का इंतज़ार है, इंतज़ार का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
वरना इंतज़ार, इंतज़ार बहुत करवाता है।

लोग हमारी ज़िंदगी का एक पन्ना पढ़ के,
पूरी किताब ख़ुद ही लिख लेते हैं।

2 Line Intezaar Shayari

2 Line Intezaar Shayari

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा
मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा।

हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का
उसे भी आज ही सब वादे भूल जाने थे।

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या।

अब जो पत्थर है आदमी था कभी
इस को कहते हैं इंतिज़ार मियाँ।

2 Line Intezaar Shayari

तन्हाइयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं
शब-भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया।

फिर बैठे बैठे वादा-ए-वस्ल उस ने कर लिया
फिर उठ खड़ा हुआ वही रोग इंतिज़ार का।

अंदाज़ हू-ब-हू तिरी आवाज़-ए-पा का था
देखा निकल के घर से तो झोंका हवा का था।

ये और बात कि उन को यक़ीं नहीं आया
प कोई बात तो बरसों में हम ने की यारो।

ये और बात कि उन को यक़ीं नहीं आया
प कोई बात तो बरसों में हम ने की यारो।

Love Intezaar Shayari in Hindi

Love Intezaar Shayari in Hindi

मरे हुए लोग ही नही साहब,
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते।

एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस तुम को गुम होने मे।

ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे।

इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो।

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता।

Love Intezaar Shayari in Hindi

प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है।

धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाइशों की,
यूंही नही सीखा तसल्ली रखना हमने।

रोज रोज जलते है, फिर भी खाक ना हुए,
अजीब ख्वाब है बूझकर भी कभी राख ना हुए।

तुझे भूल पाना मुमकिन ही नही है,
तेरा इश्क वो शौक है जो इंतजार पर खतम होगा।

हमारे बिना अधूरे तुम भी रहोगे,
कभी इश्क था किसी से यह तुम भी कहोगे।

Tera Intezaar Shayari in Hindi

Tera Intezaar Shayari in Hindi

एक मुलाकात की आस में
मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए
उम्र भर इंतज़ार करूंगा।

इंतज़ार की आग में जलते रहेंगे,
तेरी यादों के फूल ज़िंदगी भर महकते रहेंगे।

तू आएगा, बस इसी आस में बैठे हैं,
मत पूछ तेरे बिना सांस कैसे लेते है।

जब मेरी सच्ची मोहब्बत रंग लाएगी,
इंतज़ार की घड़ियां तब गवाही बन जाएगी।

इंतज़ार के इस मौसम में सूनापन साथ है,
वो नहीं बस उसकी याद साथ है।

Tera Intezaar Shayari in Hindi

हर उस लम्हा तुझे सोचा है,
जिस पल मैने तुझे खोया है।

इंतज़ार की हदों को पार कर जाऊं,
तेरी राह देखते देखते कही मर ना जाऊं।

उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब।

Emotional Intezaar Shayari

Emotional Intezaar Shayari

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।

संभव ना हो तो साफ मना कर दें पर किसी
को अपने लिए इंतजार ना करवाएं।

तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है
मैने तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है।

एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।

Emotional Intezaar Shayari

ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।

प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है।

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है।

उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है
सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।

यूं पलकें बिछाकर तुम्हारा इंतजार करते है
तेरे लौटने की दुआ रोज हम रब से करते है।

Intezaar Shayari for Girl

Intezaar Shayari for Girl

तेरे होते हुए भी गिरती है आंसू मेरे तो सोचो
तेरे जाने के बाद क्या हाल होगा मेरा

तेरी मुस्कान की ख्वाहिश में हर रोज़ जीता हूँ,
तेरे इंतज़ार में खामोशियाँ सुनता हूँ।
ना तू आई, ना दिल को सुकून मिला।

तेरे आने की हर आहट पर दिल धड़कता है,
तेरे इंतज़ार में हर सपना अधूरा लगता है।
तू आए बस यही दुआ हर रोज़ करता हूँ।

तेरे इंतज़ार में रातें आँखों से लिपटी हैं,
तेरी यादें दिल से जुड़ी हैं।
तू लौट आए तो सब कुछ ठीक लगे,
वरना ये तन्हाई ही अब सच्चाई है।

तेरे इंतज़ार की आदत कुछ ऐसी हो गई है,
जैसे सांसों को जीने की जरूरत हो।
हर लम्हा तेरे लौट आने की उम्मीद में कटता है।

Intezaar Shayari for Girl

तेरे इंतज़ार में हर पल अधूरा लगता है,
तू नहीं है तो हर खुशी भी अधूरी है।
बस तू आ जाए, यही दिल चाहता है।

तेरे इंतज़ार में दिल इतना उलझा है,
कि खुद को भी भूल बैठा हूँ।
बस तेरा नाम ही याद है।

तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है,
तेरी राहों को आज भी देखती है।

तेरे इंतज़ार में हर लम्हा तड़पता हूँ,
हर रात तुझसे मिलने की ख्वाहिश रखता हूँ।

तू आएगा इस उम्मीद में जिंदा हूँ,
तेरी यादों में हर पल तन्हा हूँ।

Read Best Post

👉 Best Humsafar Shayari in Hindi

👉 Matlabi Rishte Shayari in Hindi

👉 Best Good Night Shayari

Visit Best Shayari Website

👉Rohanshayari.com

Leave a Comment