नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी इस खास पोस्ट “Mahakal Shayari in Hindi” में। यहाँ आपको मिलेंगी ऐसी शायरियाँ जो महाकाल की भक्ति, विश्वास और शक्ति से भरपूर हैं। हर शब्द में छिपा है भोलेनाथ के प्रति अटूट प्रेम और श्रद्धा का भाव।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं महाकाल शायरी का बेहतरीन Collection, जिसे में आपको मिलेगे Mahakal Shayari in Hindi,Mahakal Shayari 2 Line, Attitude Mahakal Shayari, Baba Mahakal Shayari, Ujjain Mahakal Shayari। जिसे पढ़कर आपका दिल “हर हर महादेव” के जयकारे से गूंज उठेगा। चाहे आप इंस्टाग्राम स्टेटस लगाना चाहें या अपने भाव व्यक्त करना — ये शायरियाँ आपके अंदर के शिवभक्त को ज़रूर जगाएँगी। 🕉️🔥
Mahakal Shayari in Hindi

रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है महादेव, दुविधा कैसी भी हो,सबसे पहले आप ही याद आते हो।
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का, काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।
एक माटी का दिया भी
पूरी रात अंधेरे से लड़ता है
तुम तो शिव भक्त हो
फिर क्यों मुश्किलों से डरता है.!
मुझे ना समझ पाए कोई भोले के सिवाय
प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय नमः शिवाय !
शून्य हो तुम शिखर भी तुम ही हो
कभी शंभू तो कभी महेश्वर भी तुम ही हो !

महादेव तुम पर मेरा अटूट विश्वास है
मुझे पता है तु कहीं मेरे आस-पास है !
शिव की भक्ति में ही शक्ति है,
हर हर महादेव की धुन में मस्ती है।
कर्म करो नेक, बस यही उपदेश है,
महाकाल के भक्तों के लिए यही संदेश है।
तेरी दुनिया का राजा पैसों से अमीर होगा,
मेरा महाकाल तो भक्तों से अमीर होगा।
ना धन चाहिए, ना तन चाहिए,
मुझे बस मेरे महाकाल का आशीर्वाद चाहिए।
Mahakal Shayari In Hindi 2 Line

हम महाकाल के शेर हैं,
हमारे सामने अच्छे-अच्छों की फटती है।
हमारी ताकत का अंदाजा क्या लगाओगे,
हमारे साथ तो खुद महाकाल खड़े हैं।
दिखावे की दुनिया से दूर रहते हैं,
महाकाल के दीवाने अपने अंदाज में मस्त रहते हैं।
सहारे ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती,
जब महाकाल मेरे साथ होते हैं।
तेरे नाम की माला जपता हूं,
हर सांस में महाकाल बसता हूं।

तेरी भक्ति में ऐसा डूबा हूं,
अब कोई और इश्क अच्छा नहीं लगता।
महाकाल से बढ़कर कोई मोहब्बत नहीं,
हर सांस में बसा है महादेव का नाम।
उज्जैन का हर पत्थर शिव नाम जपता है,
यहां कण-कण में महाकाल बसता है।
कालों के काल जिनका नाम है,
उज्जैन के राजा महाकाल की शान है।
उज्जैन की महिमा अपरंपार,
जहां महाकाल स्वयं करते उद्धार।
Attitude Mahakal Shayari

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार।
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।
खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।
जीत का तो पता नहीं मगर मेरा
महादेव बैठा है हारने तो देगा नहीं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
Baba Mahakal Shayari in Hindi

महाकाल के घर पर आता है हर इंसान
क्योंकि बाबा के बिना अधूरी है हर पहचान
मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल ”
मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है !!
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का !!
कहते हैं लोगअक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं !!

किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता
महाकाल ही मेरी मंजिल, अब महाकाल ही मेरा रास्ता !!
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया !!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ !!
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है
महाकाल का नाम ही मेरे लिए सोना है !!
Ujjain Mahakal Shayari in Hindi

कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है !!
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
ऐ महाकाल, उज्जैन आने का मेरा सपना साकार हो जाए !!
बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में
जब से की है, कोई दुख दर्द ही नहीं होता !!
ज़िन्दगी मिली हैं मेरे महाकाल से तो गुणगान मेरे महाकाल का कीजिए
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए..!
तेरा दर हो… मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही….
उम्र भर हो मेरे महाकाल।

मैंने खुद को कभी अकेला नहीं पाया,
क्योंकि हर जिंदगी के सफर में मेरे महाकाल मेरे साथ हैं।
जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
मेरे महाकाल उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!
ना जीने की खुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम !!
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है
महाकाल का नाम ही मेरे लिए सोना है !!
महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं !!
Read Best Post
👉 Best Humsafar Shayari in Hindi
👉 Matlabi Rishte Shayari in Hindi
Visit Best Shayari Website