150+ Best Love Quotes in Hindi | बेस्ट लव कोट्स हिंदी में (2025)

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत हैं। हमारी वेबसाइट इस बार हम आके लिए लेकर आए है Best Love Quotes In Hindi। जो आपको बहुत ही पसंद। अगर आप प्यार बहरे Quotes चाहते हैं। तो आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं।

हमारी इस पोस्ट पर आपको बेहतरीन Love Quotes मिल जाएंगे। जो आपको प्यार का एहसास कराएगी। यहां पर आपको Best Love Quotes, Love Quotes in Hindi 2 line, Romantic Love Quotes in Hindi, Heart Touching Love Quotes, Deep Love Quotes in Hindi, True Love Quotes in Hindi जैसे बेहतरीन Quotes आपको इस पोस्ट पर मिल जाएंगे। इस मैसे आपको जो भी Quotes पसंद आए उसे आप अपने मन पसंदीदा इंसान को भी सकते हो। इसके साथ साथ आपको Love Quotes Photos भी देखने को मिल जाएंगे।

Best Love Quotes in Hindi

Best Love Quotes in Hindi

तुम्हारी मुस्कुराहट ही एकमात्र धूप है जिसकी मुझे हमेशा आवश्यकता होगी।

जो बात मेरे होंठ नहीं कह सकते,
वह मेरा दिल चिल्लाता रहता है।

प्यार का असली रंग तब दिखाया देता है,
जब लफ़्ज़ों की ज़रूरत नहीं होती।

प्यार करना, अपनी खुशी से पहले किसी और की खुशी को रखना है।

वे कहते हैं कि अनुपस्थिति प्यार को और भी गहरा कर देती है,
और मैं हर पल तुम्हें याद कर रहा हूँ।”

Best Love Quotes in Hindi

कभी-कभी, जो बातें हम नहीं कहते,
वे सबसे अधिक मायने रखती हैं।

मेरे दिल में एक दर्द है जिसे केवल आप ही ठीक कर सकते हैं।

तुम्हारे साथ बिताया हर पल एक यादगार पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।

जब मैं तुम्हारे साथ होता हूँ तो मुझे हमेशा के लिए भी बहुत कम समय लगता है।

जब मैं तुम्हें देखता हूं,
तो मेरा दिल फुसफुसाता है, ‘यही वह है।

Love Quotes 2 Line

Love Quotes 2 Line

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की।

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को

Love Quotes 2 Line

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है।

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।

क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को।

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह।

जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे।

Romantic Love Quotes

Romantic Love Quotes

मिल जाए कोई ऐसा जो तुम्हें तुम्हारी खामियों के साथ चाहे, वही सच्चा प्यार होता है

सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता,
बस वक़्त के साथ और गहरा होता जाता है।

जिसे बिना कहे सब समझ में आ जाए,
वही सच्चा प्यार होता है।

जिसे देखकर दिल मुस्कुरा उठे,
वही तो है सच्चा प्यार।

जब भी दिल करता है तुझे याद करने का,
आंखें भीग जाती हैं खुद-ब-खुद।

Romantic Love Quotes

कभी-कभी तेरी याद इतनी आती है कि आंखें खुद-ब-खुद भीग जाती हैं।

तेरी हँसी मेरी दुनिया है,
और तेरा साथ मेरी ज़िंदगी।

तू जब पास होता है तो दुनिया सबसे खूबसूरत लगती है।

तू मेरी धड़कनों में बसी है,
इसीलिए तुझसे जुदा होना नामुमकिन है।

इश्क़ में ना कोई हल होता है, ना कोई सवाल, बस दिल से दिल का रिश्ता बेहिसाब होता है।

Cute Romantic Couple Quotes

Cute Romantic Couple Quotes

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम।

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।

तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।

अगर आप जिनसे प्यार करते हैं और उनसे प्यार न मिले,
तो फिर उनसे प्यार करो जो आपको प्यार करते हैं।

Cute Romantic Couple Quotes

सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं

हमने तो उसे दिल से चाहा था,
वो ही बदकिस्समत निकला,
जिसको हमारे प्यार की कदर न थी।

एक बस तेरी ही कमी रह गयी,
बाकि तो हम सब कुछ पा चुके तुमसे प्यार करके।

तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की,
हम तो उस रब से गुजारिश करेंगे तुम्हे करीब लाने की।

मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर,
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर।

Deep Love Quotes

Deep Love Quotes

दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस।

जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है।

जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।

कौन समझ पाया हैं आज तक हमें. हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं।

किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता हैं, एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है।

Deep Love Quotes

जानते हो गलत हो फिर भी अड़े हो… यार तुम दिल दुखाने में माहिर बड़े हो।

याद वो नही जो अकेले में आये, याद वो है जो महफ़िल में आये और अकेला कर जाये।

फ़िक्र उनकी करो जिनकी, दुवाओं में तुम्हारा जिक्र हो।

नाराज़गी मुझसे कुछ ऐसे भी जताती है वो, खफ़ा जिस रोज़ हो काजल नही लगाती है वो।

जो लोग दर्द को समझते हैं वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।

True Love Quotes

True Love Quotes

दिल से जो रिश्ता जुड़ जाए,
वो हर हाल में निभाया जाए!

हर घड़ी तुझे याद करता हूँ,
तेरे बिना अधूरा सा लगता हूँ!

तुमसे दूर होकर, दिल बेचैन सा रहता है
सच्चा प्यार यही है, तुम्हारा इंतजार करता है।

तू जो साथ हो, हर दर्द आसान लगे,
तेरी बाहों में ही सारा जहान लगे!

मोहब्बत का मतलब सिर्फ पाना नहीं,
कभी-कभी इंतज़ार भी इश्क़ होता है!

True Love Quotes

दिल से जो निभाए वही प्यार है,
वरना मोहब्बत तो एक अहसास भर है!

तेरी हंसी मेरी दुनिया है,
तेरा प्यार मेरा खजाना है!

मोहब्बत में गलतियां भी होती हैं,
पर सच्चा प्यार माफ़ी मांगना जानता है!

जुदाई का ग़म सहा नहीं जाता,
पर दिल से तुझे भुलाया नहीं जाता!

तुमसे जुदाई को क्या कहें, ये दर्द दिल में छुपा है
सच्चा प्यार अब टूट चुका है
लेकिन ये दिल अभी भी तुमसे जुड़ा है।

⚡Visit Best Shayari Website⚡

👉 Rohanshayari.com

Leave a Comment