155+ Miss You Shayari | मिस यू शायरी हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी इस खूबसूरत Post में जिस में हम आपके लिए लेकर आए है “Miss You Shayari” जो आपको बहुत ही पसंद आएगी। अगर आपको भी किसी की यादें तड़पती है और आपके पास नहीं हैं। और आप उसे अपने एहसास बया नहीं कर पा रहे है तो आप इन बेहतरीन शायरीयो कि मदद से आप अपने जब्बातो को और ऐहसास को बया कर सकते हो।

यहां पर आपको मिलेगे बेहतरीन Miss You Shayari के Collection | जिस में आपको
Miss You Shayari In Hindi, Miss You Shayari Hindi 2 Line, Sad Miss You Shayari, Heart Touching Miss You Shayari, Love Miss You Shayari, Miss You Too Shayari in Hindi, and Miss You Shayari in English जैसे खूबसूरत संग्रह मिल जाएंगे। Miss You Shayari ऐसे Collection है जिसमें, किसी से जुदाई, अधूरी मोहब्बत/प्यार, और किसी से आप प्यार करते हो पर वो आपसे दूर है, जैसे एहसासों को बया करती है।

यहां पर आपक Miss You Shayari के अलावा बेहतरीन Matlabi Rishte Shayari In Hindi भी मिल जाएगी।

Miss You Shayari In Hindi

 Miss You Shayari In Hindi

यादों का सिलसिला गुजर क्यों नही जाता
तेरा जिक्र दिल से उतर क्यों नही जाता
ये मोहब्बत में हम किस कदर पागल हो गए
तेरे सिवा कोई और नजर क्यों नही आता

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तुम हो

 Miss You Shayari In Hindi

सब का प्यार सबके पास है।
और एक मेरा प्यार है जो
मुझसे बहुत दूर है

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो

कभी कभी किसी इंसान से
इतना लगाव हो जाता है
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

Miss You Shayari Hindi 2 Line

Miss You Shayari Hindi 2 Line

डर लगता है अब किसी से बात करें मे
कहीं फिर से किसी को आदत ना लग जाये

तुम मेरा वो पल हो जिसका मुझे हर पल
इतजार रहेगा

इतना याद तो मे खुद से भी नहीं करता
जितना मे तुम्हें Miss करता hu Jaan

जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता है
लेकिन मुझे तुम पर भरोसा है

महंगा पड़ जाएगा तुम्हें मुझसे इश्क
मुझे तोहफे नहीं वक़्त चाहिए

Miss You Shayari Hindi 2 Line

तुम्हारी यादे मुझे हर पल चाहिए…
jesi तू aaj वैसी मुझे कल भी चाहिए

मेरा दिल तरसता है तुमसे बाते करने को
दोस्त तुम्हारा to पता नहीं

दोस्त बेशक ek हो लेकिन एसा हो जी
अल्फ़ाज़ se ज्यादा खामोशी समझे

सही व्यक्ती से हुवा Prem
हृदय के हर घाव भर देता है

हानिकारक to मोहब्बत की यादे है….
धूम्रपान तो यूहीं बदनाम हे

Sad Miss You Shayari in Hindi

Sad Miss You Shayari In Hindi

कभी कभी दिल तुझे इतना मिस करता है
कि मन बस तुझ से बात करने को तरसता है

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।.

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है..
जिसकी लिए आँखें भर आती है..
मुश्किल है उसको ये कह पाना..
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो..
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो.

Sad Miss You Shayari In Hindi

अब न करेंगे तुमसे कोई भी सवाल
माफ़ करना यार, काफ़ी हक़ जताने लगे तुम पर.

चुप्पी बहुत ख़ामोशी से तोड़ी
रुका था दिल मेरा तुझे छोड़ने के लिए।.

यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं।.

बिना तुम्हारे जीवन अधूरा सा लगता है
तुम्हारी यादों में हमें खो जाने की आस होती है.

सिर्फ ख्वाबो से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है.

Heart Touching Miss You Shayari

Heart Touching Miss You Shayari

दूर होकर भी तू मेरे करीब लगती है
तेरी यादें मेरी सांसों में बसती हैं

रातों को जाग कर तुझे सोचता हूँ
तेरी यादों में ही हर लम्हा खोता हूँ

तेरे बिना ये दिल अधूरा सा लगता है
हर लम्हा बस तेरा इंतजार करता है

तू ही मेरा चैन तू ही करार है
तेरे बिना मेरा दिल बेकरार है

एकतरफा मोहब्बत भी बड़ी ज़ालिम होती है
वो याद तो आते हैं मगर याद नहीं करते

Heart Touching Miss You Shayari

Read Also: 300+ Best Dosti Shayari In Hindi | बेस्ट जिगरी दोस्त शायरी

तुम्हारी यादें हैं जो मुझसे बिछड़ने नहीं देतीं
वर्ना दिल अब तक धड़कना छोड़ चुका होता

दिन को मैं खुद नहीं सोता
रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती

माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है

हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है

याद करते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं

Love Miss You Shayari

Love Miss You Shayari

तेरी यादों में हर पल खोया रहता हूँ
तू मेरी जान है तुझसे ही जीता हूँ

मैं अपने सारे एहसास समेट ले जाऊंगा तू
हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊंगा

आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया
जैसे किसी ने दफनाकर छोड़ दिया हो

मत किया करो स्टेटस Mood पर डिपेंड करता है लाइफ पर नहीं

सब सो गए अपने दिल का हाल सुना कर कोई
तो होता जो पूछता तुम क्यों नहीं सोए अभी तक

Love Miss You Shayari

Read More:  155+ Kharab Kismat Shayari | खराब किस्मत शायरी

कदर करने वालों की कदर नहीं होती क्योंकि
ज्यादा अच्छे लोगों को सब फालतू समझ लेते हैं

किसी से भी बहुत ज्यादा लगाओ मत रखो
क्योंकि लोग कही भी कभी भी साथ छोड़ जाते हैं

आज मन इतना दुखी है कि दिल कर रहा है
किसी को गले लगा कर रूम पर क्या करूं
यार कोई है ही नहीं अपना दर्द समझने वाला

किसी की याद में जीना मजाक नहीं होता है
यार अंदर ही अंदर खत्म हो ना बहुत दर्दनाक दर्द होता है

बहुत मुश्किल से एक इंसान पर भरोसा किया था
उसने भी साबित कर दिया दुनिया भरोसे के लायक नहीं है

Miss You Too Shayari in Hindi

Miss You Too Shayari in Hindi

बदल बदल के कई रंग आते रहते है,
वो अपने आप से भी तंग आते रहते है…!.

काश तुम मेरे होते,
सांस थम जाती अगर ये लफ्ज़ तेरे होते…!

हम ना समझे तेरी नज़रों का तकाजा क्या है,
कभी जलवा कभी पर्दा ये तमाशा क्या है…!

तेरे चेहरे की वो खूबसूरत तस्वीर कहा से लाऊं,
हर लम्हा तेरे साथ गुजरे ऐसी तकदीर कहा से लाऊं,मैं मांगता हु हर जनम में साथ तेरा
तू ही बता मेरे हाथो में वो लकीर कहा से लाऊं…!

हमने कब कहा वो सख्श हमारा हो जाए,
बस इतना दिख जाए आंखो का गुजारा हो जाए…!

Miss You Too Shayari in Hindi

Visit Also: Rohanshayari.com

वो इतनी दूर रहने वाला शख्स,
टकराया भी तो सीधा दिल से…!

कुछ अजीब सा महसूस होता है तुम्हे देख कर,
समझ नही आता के जान आती है, के निकल जाती है…!

लोग शोर से उठ जाते हे,
एक मैं हु जिसे तेरी खामोशी सोने नही देती…!

अगर नफरत थी तो कह देते हमसे,
गैरों से मिलकर दिल जलाना जरूरी था…!

भूल जाने का बहाना ना बना देना,
दूर जाने की बस एक वजह बता देना,हम खुद चले जाएंगे आपकी जिंदगी से,
पर जहां तेरी याद ना आए वह जगह बता देना…!

Miss You Shayari in English

Miss You Shayari in English

Khas tasveer se tum bahar nikal aate,
Khass ke tum humein seene se laga lete,
Baha dete saare aansu gham ke hum,
Agar tum humein apna bana lete!

Kareeb toh bahut ho tum,
Lekin sirf mere yaadon mein.
Har pal mehsoos hoti hai tu,
Na hokar bhi meri bahon mein!

Miss karta hoon tumhe din aur raat,
Har pal tumhari yaad rehti hai mere saath!

Waqt teri yaadon mein behta ja raha hai,
Dil har lamha tujhe hi dhoondta ja raha hai.

Suni raaton mein teri yaad sataye,
Neend na aaye, bas aansu hi aaye.
Har pal tu mere paas nazar aaye,
Tere bin dil mera har roz ghabraye.

Miss You Shayari in English

Read More: 155+ Best Mahakal Shayari In Hindi | बेस्ट महाकाल शायरी हिन्दी में

Samjha do teri yaadon ko,
Yeh bina bulaye aa jaati hain.
Meri raaton ki neend chura ke,
Mujhe bechain kar jaati hain!

Doston ki yaadon mein
Kho jaata hai dil,
Yaad aati hai wo hasna hasana
Aur shaam ki wo haseen mehfil.

Samjha tha dost jise
Zindagi bhar ke liye,
Wohi chala gaya bichhad ke
Hamesha ke liye!

Jiska milna nahi ho kismat mein,
Kasam se unki yaad kamal ke hoti hai.

Yaaron ke bina guzarta nahi hai din,
Khas ke phir se mil jaye wo,
Doston ke sang wo haseen mehfil!

Leave a Comment