नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी “Best Humsafar Shayari in Hindi” की इस ख़ास Post में। यहाँ आपको मिलेंगी ऐसी Shayari जो प्यार, साथ और अपनापन महसूस कराएँगी। क्योंकि ज़िंदगी का सफर तभी खूबसूरत बनता है जब कोई सच्चा हमसफ़र साथ हो।
इस Post में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली Humsafar Shayari in Hindi, जो प्यार और अपनापन के एहसास को और भी गहरा बना देंगी। अगर आप अपने पार्टनर, Love या Life पार्टनर के लिए खास Shayari ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ पर आपको एक से एक बेहतरीन Shayari मिलेगी।
इन खूबसूरत शायरियों को आप अपने WhatsApp Status, Instagram Story या Facebook Post में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने हमसफ़र के लिए अपनी फीलिंग्स को ख़ूबसूरती से बयां कर सकते हैं।
Humsafar Shayari in Hindi

आप हो हमसफ़र इसलिए
सुहाना लग रहा है हर सफर।
रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां,
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ।
तू ही मेरी धड़कन है,
तू ही मेरी साँस है,
तेरे बिना एक पल भी मुश्किल है।
एक हमसफ़र हो बिल्कुल आईने जैसा,
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ।
अगर सुकूँ चाहिए इस लम्हा-ए-मौजूद में भी,
आओ इस लम्हा-ए-मौजूद से बाहर निकलें।

हमसफर बन गए हमनवा बन,
तुम मेरे आसमां मेरी जमीन बन गए।
तेरे इश्क़ में खो जाना चाहता हूँ,
तेरे संग ही जन्नत पाना चाहता हूँ।
कुछ खास तो नहीं किया मैंने आपके लिये
मगर हां मेरा सच्चा हमसफ़र तुम ही हो।
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों।
हमसफ़र बनकर तेरी फिक्र करता हूं,
हर शायरी में तेरा ज़िक्र जो करता हूं।
Humsafar Shayari 2 Line

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों..!!
तेरे इश्क़ में खो जाना चाहता हूँ
तेरे संग ही जन्नत पाना चाहता हूँ !
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी
खूबसूरती झलकती है !
तेरी हर बात मानता हूँ
क्योंकि तू ही मेरी रूह की रानी है !
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए.!

मैं मंज़िल तलक साथ ले जाऊँगा तुम्हे
सफ़र में छोड़ जाना मेरी फ़ितरत नहीं|
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में
हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
जो ना मिला था अब तक जिंदगी गवा के
वो सब में पा लिया एक तुझे पाकर|
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हज़ार साल गुज़रने पे भी जवान ही रहे|
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना..
कमबख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है|
Mere Humsafar Shayari in Hindi

अब इस के बाद घने जंगलो की मंजिल है,
ये वक़्त है के पलट जाएँ हमसफ़र मेरे..!!
जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं..
जो उम्र भर साथ निभाए वही हमसफर होता है,
वरना लोग साथ जीने-मरने की कसमें बिना सोचे खा लेते हैं..!!
हमसफर बन गए हमनवा बन,
तुम मेरे आसमां मेरी जमीन बन गए..!!
मेरे बाद किसी और को हमसफ़र बनाकर देख लेना,
तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफ़ा में कुछ और ही बात थी..!!

ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है,
बेसब्री से बस उनसे मिलने का इंतजार रहता है..!!
जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफर न..!!
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं..!!
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे..!!
राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो..!!
True Love Humsafar Shayari

तेरा मेरा साथ यूँ ही चलता रहे
हर मौसम में प्यार खिलता रहे..!!!
तू हमसफ़र है तो कोई ग़म नही
तेरे साथ हो तो ये रास्ता कम नही..!!!
तू है तो कोई डर नही तू है तो कोई ग़म नही
तेरे साथ हर रास्ता आसान
मेरी तन्हाईयों का अब कोई हल नही..!!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है!
ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है
बेसब्री से बस उनसे मिलने का इंतजार रहता है!

अब तो मेरी सांसें मेरी धड़कन तुम हो
मैं रूह हूँ तुम्हारा मेरा बदन तुम हो!
कोई अपना हमसे जब भी रूठ जाता है
ऐसा लगता साथ रब छूट जाता है!
बातें तो हर कोई समझ लेता है हमसफर
ऐसा हो जो खामोशी भी समझे!
पहले कुछ दूर तक साथ चलके परख
फिर मेरे हमसफ़र मुझे हमसफ़र बोलना!
बहुत नजदीक से गुजरे वो बेखबर बनकर
कल तलक साथ थे जो मेरे हमसफर बनकर!
Humsafar Love Shayari in Hindi

ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा लगता है
बेसब्री से बस उनसे मिलने का इंतजार रहता है
बातें तो हर कोई समझ लेता है
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे
बातें तो हर कोई समझ लेता है
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे
हमसफ़र बनकर तेरी फिक्र करता हूं
हर शायरी में तेरा ज़िक्र जो करता हूं।
बस सफर हमारा है, बाकी सफर के हिस्से है
जो साथ चले वो हमसफर, जो छुट गए वो किस्से है।

मेरे बाद किसी और को हमसफ़र बनाकर देख लेना
तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफ़ा में कुछ और ही बात थी
रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ
हमसफर खूबसूरत हो या ना हो
लेकिन सच्चा होना चाहिए
चलते चलते मुझसे पूछा मेरे पांव के छालों ने
बस्ती कितनी दूर बसा ली दिल मे बसने वालो ने
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी
खूबसूरती झलकती है
Wife Humsafar Shayari in Hindi

हमसफ़र खूबसूरत नहीं बल्कि…
कदर करने वाला होना चाहिए !
मेरे जीवन का सुख जुड़ा है बस तुमसे,
मेरे दिल को चैन सुकून मिलता है बस तुमसे !
आप जब पास होते है दिल की धडकन बढ़ जाती है,
हमसफर बनकर आपने हमारी जिंदगी को नया रंग दिया है !
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझ सके !
हमसफर को एक दूसरे की कद्र करनी चाहिए,
क्योंकि यही प्यार का आधार होता है !

जिंदगी में कभी ऐसे इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा होने के बाद भी आपकी परवाह करता हो !
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से और आधी तुझे मनाने से हैं !
तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लूँ,
तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूँ !
जीवन साथी से हमेशा वफा का रिश्ता रखना,
फिर इश्क भी होगा और विश्वास भी होगा !
जीवन साथी वो अच्छा है,
जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो !
इन बेहतरीन पोस्ट को जरूर पढ़ें
👉 Matlabi Rishte Shayari in Hindi
👉 Best Motivational Quotes In Hindi
इस बेहतरीन शायरी वेबसाइट को जरूर से विजिट करे