आज के दौर में रिश्तों में सच्चाई से ज़्यादा दिखावा बढ़ गया है। लोग जरूरत के हिसाब से जुड़ते हैं और मतलब खत्म होते ही दूर हो जाते हैं। Matlabi Rishte Shayari in Hindi ऐसे ही झूठे अपनापे और टूटे भरोसे की सच्चाई को अल्फ़ाज़ों में बयां करती है।
नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं Matlabi Rishte Shayari, जो आज के बदलते रिश्तों की सच्चाई को बखूबी दर्शाती है। यहाँ से अपनी पसंदीदा शायरी कॉपी कर आप उसे किसी भी Social Media Platform पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही, खूबसूरत Photos भी मिलेंगी जो आपकी पोस्ट को और असरदार बनाएंगी।
Matlabi Rishte Shayari in Hindi

बहुत तेज हो गए है लोग,
रिश्ते वही तक रखते है,
जहां तक मतलब होता है।
अगर आप किसी की इज़्ज़त नहीं करना चाहते तो मत कीजिये,
पर 4 लोगों के सामने किसी की बेइज्जती तो मत कीजिए।
कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते है।
मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है की,
मैं हर किसी को अपना मान लेता हूँ।
वक्त आपको बता देता है की, लोग क्या थे,
और आप क्या समझते थे।

कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
ज़िन्दगी उतनी बुरी भी नहीं थी।
जिसने भी चाहा,
साला मतलब का ही चाहा।
जिन्हें हमने दिल से अपना माना,
वो भी अपने मतलब से ही हमसे मिले।
रिश्ते मतलबी हो जाएं तो दर्द बढ़ता है,
जब दिल टूटा हो, तब शायरी का ज़हन रहता है।
कहने को तो हमसे जुड़े थे बहुत सारे,
पर वक्त आने पर सबने नजरें फेर लीं।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं।
दुनिया की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने,
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब ही नज़र आता है।
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।
घमंड था बहुत मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की,
आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।
जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनको घमंड हे, उन्हें ज्ञान केसा।
Matlabi Rishte Shayari On Life

रिश्तों का सफर था कभी खूबसूरत,
अब हर कोई बन गया है खुदगर्ज़।
मतलब के बिना कोई पास नहीं आता,
दिल से निभाए, अब कोई साथ नहीं जाता।
रिश्तों का कोई भरोसा नहीं,
हर कोई मतलब के लिए पास आता है।
दिल की बातों का असर कहाँ,
यहाँ सिर्फ फायदा दिखता है।
मतलब के लिए लोग पास आते हैं,
फायदा निकलते ही दूरियाँ बढ़ाते हैं।
रिश्तों में अब वफ़ा नहीं,
हर कोई बस खुद का फायदा देखता है।
मतलब के लिए आते हैं पास,
फिर दिल तोड़कर जाते हैं खास।
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।

मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।
घमंड था मुझे बहोत की मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
बहुत तेज हो गए है लोग,
रिश्ते वही तक रखते है,
जहां तक मतलब होता है।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
दिखावे के Matlabi Rishte Shayari

बड़े करीब से देखा है इनको
बड़े मतलबी होते हैं ये हुस्न वाले।
मतलब की दुनिया, मतलब का संसार है
बिना मतलब के यहाँ जीना बेकार है
अभी तो और भी मतलबी थे मुझ में
बेवकूफ, तुम एक ही निकाल कर चल दिए।
उजड़े हुए दिल को आबाद करने की ज़िद न कर ऐ जिंदगी
जलाया हमने वो दिल जिसमें मतलबी लोग बसा करते थे।
पहले लोग दिल से बात करते थे
अब मूड और मतलबी से बात करते हैं।

मुझे क्या हक है कि किसी को मतलबी कहूँ
मैं तो खुद अपने रब को मुसीबतों के वक्त याद करता हूँ।
आज़मा कर देख लिया हमने दुनिया वालों को
कोई बेवफ़ा था तो कोई मतलबी यार।
मतलबी के लिए लोग सलाम करते हैं
मतलबी न होता तो दुनिया में हर शख़्स अकेला होता।
मतलबी के इस दौर में लोग तो कंधा भी यही सोचकर देते हैं
कि कल इस भीड़ की ज़रूरत हमें भी होगी।
वाबस्ता करें किस से हम अपनी उम्मीदें
इस दौर में हर शख़्स वफ़ा भूल गया है।
Sad Matlabi Rishte Shayari

अपना हिस्सा मांग कर देखो
सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे
और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो
सारे कांटे भी गुलाब हो जायेंगे…
मजबूरियां सब पर हावी हो
ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ रिश्ते बेहतर की तलाश में भी
छोड़ दिए जाते हैं…
भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह लो
पर किसी से
कभी ज़बरदस्ती रिश्ता निभाने की
ज़िद मत करना…
बनावटी रिश्तों से
ज्यादा सुकून देती है।
एक कप कड़क चाय जनाब
तजुर्बा कहता है
रिश्तों में फासला रखिए
ज्यादा नजदीकियां
अक्सर दर्द दे जाती हैं…

कोई रिश्ता जो न होता,
तो वो खफा क्यों होता,
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती हैं।
आज के ज़माने में रिश्ते कहां
खून के सगे होते है
हर बर्बादी के पीछे
अपनो के ही हाथ लगे होते हैं।
जिसकी गलतियों को भुलाकर
मैंने हर बार रिश्ता निभाया है
उसी ने मुझे
हर बार फालतू होने का एहसास दिलाया है
बढ़ती उम्र बता रही है।
दुनिया बड़ी ही ख़राब है, जनाब
मतलब का रिश्ता है।
फरेबो का दौर है।
इश्क़ रोता रातों में नफ़रतों
का शोर है।
एक हम रिश्ता तोड़ नहीं पाए
एक वोह रिश्ता जोड़ नही पाए
स्वार्थी Matlabi Rishte Shayari

कहते है की मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाता है,
लेकिन हम तो बस सभी पर भरोसा करने की गलती कर बैठते है..!!
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा..!!
रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की ज़रूरत नहीं पङती,
लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं..!!
लोग बडे शौक से कहते हैं,
कि कोई किसी का नही होता मगर,
खुद से पूछना भूल जाते हैं खुद किसके हैं..!!
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो..!!

इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के लिए ही आज़माया है,
मतलब निकल जाने के बाद हमें अजनबी बनकर ठुकराया है..!!
बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,
इंसान तो सब मतलबी होते है..!!
मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहा|नी है,
अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां,
और बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिननी है..!!
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे,
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है..!!
रिश्ते की सिलाई अगर भावना से हुई है तो टूटना मुश्किल है,
और अगर स्वार्थ से हुई है तो टिकना मुश्किल है..!!
आज-कल के Matlabi Rishte Shayari

रिश्ते आजकल मतलब के हो गए, जब तक जरूरत थी, तब तक साथ थे, काम निकलते ही अनजान हो गए।
जिनसे दिल लगाया, उन्होंने ही हमें रुलाया, और जिनसे मोहब्बत की, उन्होंने ही हमें भुलाया।
मतलबी दुनिया का यही है दस्तूर, मतलबी लोगों का नहीं कोई कसूर, अपने मतलब से जोड़े हर एक रिश्ता, काम निकलते ही हो जाते हैं दूर।
हमने मोहब्बत पर यकीन किया था, उसने सिर्फ खेल समझकर हमें धोखा दे दिया।
दिल तोड़कर जाने वालों के लिए क्या दुआ करें, जो अपने नहीं बन सके, उन्हें अपना क्या कहें।

दिल लगाया जिससे, उसने ही तोड़ दिया, अपनी वफादारी का सबसे बड़ा सिला दिया।
खुद की बात आती है तो कुछ भी करते है लोग,
जैसे स्वार्थ को तो हर वक्त साथ लेकर चलते है लोग।
बहुत ही तेजी से लोगों की जिंदगी बदल रही है,
क्योकि स्वार्थी लोगों पर ये दुनिया चल रही है।
लोगों में कही अच्छाई है तो कही भी बुराई है,
स्वार्थ के चक्कर में रिश्तों में दरार आई है।
आज के समय में लोगों के बीच प्यार ज्यादा है,
मतलब के चक्कर में हो गया आधा है।
इन बेहतरीन और बढ़िया पोस्ट को जरुर पड़ेगा
👉 Best Attitude Quotes for Girls
इस बेहतरीन शायरी वेबसाइट को जरूर विजिट करे