कभी-कभी ज़िंदगी के सफर में खामोशियाँ भी बहुत कुछ कह जाती हैं। Udasi Shayari उन्हीं एहसासों की आवाज़ है, जब दिल का दर्द अल्फ़ाज़ बनकर बाहर आता है। हर शेर में छिपी है वो तन्हाई, वो दर्द, जो सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है — कहा नहीं जा सकता।
नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत हैं हमारी वेबसाइट पर। इस बार हम आपके लिए लेकर आए ये Udasi Shayari in Hindi | ये शायरी Collection आपको बहुती अच्छा लगेगा। यह पर आपको दर्द भरी उदासी शायरी भी मिल जाएगी। यह पर आपको शायरी के साथ साथ Best Photos भी मिल जाएंगे। जिसे आपके किसी भी Social Media Platform पर Upload कर सकते हो।
Udasi Shayari in Hindi

इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है।
उदासी पत-झड़ों की शाम ओढ़े रास्ता तकती
पहाड़ी पर हज़ारों साल की कोई इमारत सी।
दुनिया की महफ़िलों से उकता गया हूँ या रब
क्या लुत्फ़ अंजुमन का जब दिल ही बुझ गया हो।
हम ग़म-ज़दा हैं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत
देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए।

सुपुर्द कर के उसे चाँदनी के हाथों में
मैं अपने घर के अँधेरों को लौट आऊँगी।
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।
उदास हु एक मुद्दत से चेहरे पर हसीं नहीं आई,
यूं रो रो के अब अश्क पीया नहीं जाता।
ख़ामोशी एक अदा हैं बसर करने के लिए,
समंदर की गहराइयों तक सफ़र करने के लिए।
उदासी की रातों में भीगते हुए चाँद से कह दो,
जब तक तुम नहीं उदास, मैं तुम्हें नहीं छोड़ूँगा।
Udasi Shayari 2 Line

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
ये जिंदगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं।
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया।

ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं।
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है,
पर कभी वक़्त पर नहीं आता।
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सबर, तो दूसरा इम्तिहान!
ज़िन्दगी जीने का तरीका है मेरे पास,
इस पल में रहता हूँ पिछले पलों को भुलाकर।
Udasi Shayari on Life

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी…!
उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया…!
वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है…!
चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं…!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया…!

इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी
अभी तो मैंने खेलना शुरू किया
अभी असली खेल बाकी है…!
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है…!
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता…!
मैं जिंदा हूं बस यही दुख मुझे
एक दिन मार डालेगा…!
लोगों से क्या शिकायत करना
घाव तो अपने लोगों के चुभते हैं…!
Dard Bhari Udasi Shayari

बहुत गिड़गिड़ाए तुम्हारे सामने, अब ओर नहीं,
तुमको तुम्हारा हमसफर मुबारक मुझे मेरा अधूरा इश्क.
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो सब ख्वाब है.
कभी इतने बुरे सपने नहीं आए थे,
जितनी बुरी जिंदगी चल रही ह
मुझसे मरा तो नहीं गया यार,
लेकिन मेरी हालत जिंदा जैसी भी नहीं रही.
मेरे अलावा भी काफी लोग हैं उनकी जिंदगी में,
अब मैं रही या ना रहूं क्या फर्क पड़ता है.

मैं रो कर सो गया उसके इंतेज़ार में,
अगली सुबह उसके मेरा हाल तक ना पूछा.
अब नहीं करता मिन्नत किसी के रुकने की,
आपको अगर जाना है तो चलिए दरवाजे तक छोड़ आता हु.
जब उसके पास कोई नहीं होता तब मैं याद आता हु,
मैं पागल सोचता हु उसने वक्त निकाला है मेरे लिए.
रूठने के बाद मानने का रिवाज ही खत्म हो गया,
अब मानने के वजह लोग इन्सान बदल देते है.
हालातो ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान वरना,
जहां बैठते थे रौनक ला दिया करते थे.
Udasi Shayari For Boys

कुछ तो कम होते ये लम्हे मुसीबतों के,
तुम एक दिन तो मिल जाते दो दिन की ज़िन्दगी में.,
दिल-ए-नादान की ज़िद है के तेरा साथ रहे,
मर्ज़ी-ए-वक़्त कहता है के बिछड़ना होगा.,
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे दिल बना कर दो.,
बड़ी तब्दीलियाँ आईं हैं अपने आप में लेकिन,
तुझे याद करने की वो आदत नहीं गयी.,
मरहम न सही, एक ज़ख्म ही दे दो,
महसूस तो हो के कोई हमें भूला नही.,

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना.,
मैं गुम रहती हूँ उसकी यादों के मेले में,
उसे दिल से भुलाना है, मगर फुरसत नहीं मिलती.,
हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन,
तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया,
त्यौहारों का राजा हमारा देश है,
साथ रहो खुश रहो यही होली का संदेश है.,
रंग का त्योहार है होली,
ख़ुशी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ी दूर है आपसे,
थोड़ी गुलाल मेरी तरस से लगा लेना.,
Udasi Shayari For Girls

हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए
तुम नसीब में किसी और के निकले तबाह हम हो गए !!
हमारी गली तो बस एक बहाना था
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था !!
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को !!
तुमपर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है
हमे दोनो का इंतजार है !

तू भी आईने की तरह बेवफा निकला
जो भी सामने आया बस उसी का हो गया !!
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो !!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
राह देखु गी तेरी चाहे ज़माने लग जाए
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए !!
इन्हें जरूर पढ़ें
👉 Best Motivational Quotes In Hindi
👉 Best Attitude Quotes for Girls
Visit Best Shayari Website